RPSC Food Safety Officer Recruitment 2022 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अजमेर द्वारा फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) के 200 रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। सरकारी नौकरी की तलाश / तैयारी कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। यदि आप भी इस हेतु आवेदन करना चाहते है, तो आप 01 नवंबर 2022 तक नीचे दिए विवरण / लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
RPSC FSO Recruitment 2022 हेतु योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी नीचे आर्टिकल तालिका में दिए लिंक पर जाकर अपनी शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा व इससे संबंधित सभी विवरण / जानकारी पढ़ सकते है, इसके अलावा आप इसका आधिकारिक विज्ञापन /अधिसूचना को भी डाउनलोड कर सकते है।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि (Fee Last Date)
30/11/2022
परीक्षा तिथि (Exam Date)
अघोषित
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि (Admit Card Date)
–
आवेदन फीस (Application Fee)
जनरल/अन्य प्रदेश (Gen / Other)
350/- रुपये
ओबीसी/बीसी (OBC/BC)
250/- रुपये
एससी/एसटी (SC / ST)
150/- रुपये
फॉर्म सुधार शुल्क (Form Edit Fee)
500/- रुपये
परीक्षा शुल्क भुगतान करने का मोड (Fee Payment Mode)
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
आयु सीमा (Age) – 01/01/2023
न्यूनतम आयु (Minimum)
18 वर्ष
अधिकतम आयु (Maximum)
40 वर्ष
*note – उम्र में श्रेणीवार नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण (Recruitment Details)
पद का नाम
पदों की संख्या
योग्यता
फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO)
200
तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या खाद्य प्रौद्योगिकी अथवा डेयरी प्रौद्योगिकी अथवा जैव प्रौद्योगिकी अथवा जैव रसायन विज्ञान या सूक्ष्म जीव विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या रसायन विज्ञान में परास्नातक डिग्री या चिकित्सा में डिग्री एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
*नोट – योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए आप नीचे दिए आधिकारिक विज्ञापन पीडीएफ / अधिसूचना को पढ़ें।
1. RPSC Food Safety Officer Recruitment 2022 के इच्छुक लिए उम्मीदवार 01/11/2022 से 30/11/2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
2. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसकी / विज्ञापन जरूर पढ़ें।
3. अभ्यर्थी आवेदन करते समय अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पता विवरण, पहचान पत्र, हस्ताक्षर (स्केन), अपनी फोटो, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास तैयार रखें।
4. आवेदन करने से पूर्व पूर्व अवलोकन अवश्य करें, दिए गए सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
5. आवेदन अंतिम (फाइनल) रुप से सबमिट करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट जरूर लें।